कभी कभी गलतियां भी अच्छे के लिए होती हैं।

वो कहते हैं ना कि कभी कभी गलतियां भी अच्छे के लिए होती हैं। सोचिए कि आप एक दुकान से कुछ समान लेकर गए और कुछ देर बाद आप आकर कहें की ये तो चाहिए ही नहीं था आप पैसे वापस दीजिए तो दुकानदार को बुरा तो लगेगा।

ऐसी ही कहानी है क्रिकेटर शशांक सिंह की। इन दिनों शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए बल्ले से धूम मचा रखी है। ये वही पंजाब किंग्स है जिसने ऑक्शन के दौरान कहा कि हमको 19 साल वाला शशांक चाहिए ये हमने गलत खिलाड़ी को ले लिया है। आईपीएल की नीलामी के दौरान टीम की मालकिन प्रीति जिंटा और नेस वाडिया ने उन्हें वापस करने की मांग की थी। लेकिन ऑक्शन करवा रही मल्लिका सागर ने उनको कहा कि IPL रूल के हिसाब से खिलाड़ी वापस नहीं हो सकता आपको उसी खिलाड़ी के साथ प्रतियोगिता में खेलना होगा।

शशांक सिंह ने अपने शानदार खेल के दम से पंजाब को अपनी मानने के लिए मजबूर कर दिया है। शशांक ने गुजरात के खिलाफ तेज़ तर्रार पारी खेल मैच पंजाब की झोली में डाल दिया। ऐसा लग रहा था कि गुजरात के हाथों पंजाब को आज पटखनी मिलेगी पर शशांक सिंह कुछ और सोच कर आए थे। ऐसा ही कारनामा शशांक ने सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में दोहराया। हालांकि टीम को जीत तो नहीं दिला पाए पर ऐसा लग रहा था कि पंजाब को गुजरात के हाथो बड़ी हार मिलेगी, ऐसे में फिर शशांक ने सभी को गलत सबित किया और अपनी विस्फोटक पारी के दम पर टीम को जीत की दहलीज तक ले गए और अंतिम में पंजाब मात्र 2 रन से हार गई। शशांक की अब पंजाब मुरीद हो गई है और अपने ट्विटर पर पंजाब ने ट्वीट किया कि यह वहीं शशांक हैं जो हमे चाहिए थे।

दरअसल, 32 वर्षीय खिलाड़ी को पंजाब ने उनके बेस प्राइस पर ही टीम का हिस्सा बनाया था। नीलामी में एक और शशांक थे जिनकी उम्र 19 वर्ष थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने भूल से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बना लिया। शशांक पंजाब के अलावा राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। 2022 में डेब्यू के बाद से उन्होंने 14 मैच खेले हैं। उन्होंने 30 लिस्ट ए मैचों में 986 रन बनाए। वहीं, 59 टी20 मुकाबलों में 815 रन बनाए।

पंजाब की आगे फाइनल की राह मुश्किल होने वाली है। ऐसे में शशांक सिंह का फॉर्म में रहना बहुत जरूरी है। शशांक अपनी बल्लेबाजी के दम पर जल्द ही मैच खत्म कर सकते है। अगर पंजाब सेमीफाइनल में जगह बनाती है तो शशांक सिंह का योगदान अहम होगा।

शशांक सिंह एक बेहतरीन खिलाड़ी है अगर यही खेल बरकरार रहेगा तो जल्द ही हम उनको भारतीय टीम में भी देख सकते हैं। बीते कुछ सालो से शशांक सिंह शानदार फॉर्म में हैं। अगर साफ शब्दों में कहें तो ये एक ग्रेट कम बैक में से है। पंजाब की टीम में शशांक को तो पहले कोई खरीद भी नहीं रहा था। खरीदा भी तो गलत फहमी की वजह से। शशांक ने ये साबित कर दिया है कि उम्र केवल एक आंकड़ा है।

Write a comment ...

Write a comment ...