आरके पुरम सेक्टर -1 वैसे तो खाने पीने की चीजों के लिए मशहूर है, लेकिन आज कल आरके पुरम सेक्टर -1 का एरिया डीटीसी बसों के जाम के लिए ज्यादा नाम कमा रहा है।
यहां आधिकारिक तौर पर कोई बस डिपो नहीं है।
सेक्टर एक के रोड पर ही डीटीसी बसों के ड्राइवर बसों को पार्क कर देते हैं, जिससे सुबह के समय जाम लग जाता है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आरके पुरम सेक्टर -1 का बस डिपो कई बसों का आरंभिक बस स्टैंड है। जब तक उनको डिपो से आधिकारिक इजाजत नहीं मिलती वे बसे रोड पर ही खड़ी रखते है।
विजय ( बदला हुआ नाम) बताते हैं कि सुबह बसों का हुजूम आता जाता है और हमे डर बना रहता है की कोई बस आई और हमें टक्कर मारी। जाम की वजह से दूसरी बसे भी स्टैंड पर नही रुकती है। वह बताते है सुबह सुबह धुंध के समय हादसे का डर भी लगा रहता है।
मीना (बदला हुआ नाम) बताती है कि जाम की वजह से ऑफिस पहुंचने में देरी हो जाती है। बस मिलने में लगभग आधा घंटा लग जाता है। मीना बताती है कि डीटीसी बस ड्राइवरों के बीच तेज रफ्तार से बसे चलाने की एक होड़ लगी रहती है । जल्दी पहुंचने के लिए वह मैन रोड पर ही बस खड़ी कर देते है।
अन्य लोगो के सुझाव है कि सेक्टर एक में आधिकारिक तौर पर खाली जगह में डिपो बने। रोड पर जहां दुकानें भी लगती है वहां ऐसे बसों की पार्किंग से बड़े हादसे की आशंका है। वहां यात्रियों ने बताया कि यह काफी समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी परेशानियों का हल अभी तक नही निकला है, लोग अभी भी परेशान है।
Write a comment ...