Description
आज के समय में किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करना एक जीत से कम नहीं है। आज के युवा इंटर के बाद से ही सरकारी नौकरी पाने का मन बना लेते है पर जब वह इस सरकारी नौकरी के मजधार में आते है तो वह सच्चाई से रूबरू होते है।
सिविल सर्विसेज,एसएससी,स्टेट सर्विस, बैंकिंग इन सभी परीक्षाओं को क्रैक करना उम्मीदवारों के लिए सपना सा रह गया है। क्योंकि इन परीक्षाओं का पैटर्न मुश्किल हो गया है साथ ही युवाओं में होड़ भी लगी हुई है जिससे प्रतियोगिता बढ़ गई है।
कुछ युवा पहले प्रयास में बाजी मार लेते है तो कुछ को मिलता है इंतजार, पर इंतजार जितना लंबा होगा सफलता में उतना मजा आएगा। आज यूपीएससी मेंस 2023 का परिणाम घोषित हो गया है। आज जिनका लिस्ट में नाम नही आया तो क्या हुआ! अगले साल फिर हथियार मजबूत कर लड़ाई में लौटेंगे और जीत का झंडा फहरा देंगे। आपके साथ यूपीएससी की लड़ाई में एकमात्र हथियार है मेहनत।
किसी ने क्या खूब कहा है सरफिरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुएं कातिल में है।
Write a comment ...